गुवाहाटी, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुवाहाटी की वशिष्ठ पुलिस ने बाइक चोरी मामले में शामिल एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान चोरी की दो बाइकों के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चोर की पहचान लालचंद अली (30) के रूप में की गई है।
गिरफ्तार आरोपित महानगर के विभिन्न इलाकों से बाइक चोरी कर बेचा करता था। बाइक चोरी मामले में गिरफ्तार आरोपित के अन्य सहयोगियों के होने की भी पुलिस ने आशंका व्यक्त की है। पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस गिरफ्तार बाइक चोर से सघन पूछताछ कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी