देवरिया, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक लापता वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में छोटी गंडक नदी में सोमवार को मिला है। पुलिस मृतक की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।
कमधेनवा के रहने वाले गुलाब प्रसाद (66) जो बीते 25 नवम्बर से घर से लापता चल रहा था। उसका शव साेमवार को मथुरा छपरा काम धेनुवा प्राइमरी के पास छोटी गंडक नदी में मिला है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / ज्योति पाठक