Madhya Pradesh

राजगढ़ः सड़क पर मिला युवक का शव, जांच शुरु

युवक का शव, जांच शुरु

राजगढ़, 9 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । खिलचीपुर थाना क्षेत्र के सोमवारिया स्थित वार्ड क्रमांक 3 में सड़क पर 42 वर्षीय युवक मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात सोमवारिया स्थित वार्ड क्रमांक 3 में 42 वर्षीय प्रेम कुशवाह निवासी शाजापुर मृतअवस्था में मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि युवक ससुराल सोमवारिया में रहकर मजदूरी कर अपना जीवन चला रहा था साथ ही शराब पीने का आदी था। युवक की मौत किन हालातों के चलते हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top