Madhya Pradesh

राजगढ़ः मिलावट पर होगी कार्रवाई, मोबाइल वाहन करेगा खाद्य पदार्थों की जांच 

, मोबाइल वाहन करेगा खाद्य पदार्थों की जांच

राजगढ़,9 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । जिले में मिलावटखोरी पर सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर डाॅ.गिरीश कुमार मिश्रा ने सोमवार को निर्देश देते हुए कहा कि मोबाइल जांच वाहन, बाजारों में सक्रिय रहेगा और दूध, दही, पनीर, तेल सहित अन्य खाद्य पदार्थों की शुद्वता की जांच करेगा। मोबाइल जांच वाहन के द्वारा खाद्य पदार्थों के सेंपल एकत्रित किए जाएगे और जांच के बाद मिलावट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर मिश्रा ने कहा कि यह अभियान जिलेभर चलाया जाएगा ताकि आमजन को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी खाद्य पदार्थ में मिलावट की शंका हो तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें ताकि कार्रवाई हो। प्रशासन की सख्त कार्रवाई से बाजार में मिलावटखोरों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि आमजन को शुद्व और सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके यही प्राथमिकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक

Most Popular

To Top