कानपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कानपुर कचहरी में प्रैक्टिस कर रहे अधिवक्ताओं के हितों को लेकर बार एसोसिएशन बराबर कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को एसोसिएशन के तहत जागरुकता कैंप आयोजित किया गया और अधिवक्ताओं को कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही योजनाओं से लाभान्वित होने को लेकर सम्बंधित अधिवक्ताओं ने फार्म भी भरे।
अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के तत्वावधान में कानपुर बार एसोसिएशन गेट पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सोमवार को अधिवक्ता कल्याण जागरुकता शिविर लगाया गया। जागरुकता कैम्प का उद्घाटन कानपुर बार एसोसिएशन के महामंत्री अमित सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जागरुकता कैम्प से अधिवक्ताओं को प्रदेश की सभी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आसानी से मिल जाती है। इस अधिवक्ता हितार्थ कार्य की हम सराहना करते हैं।
संयोजक पंडित रवीन्द्र शर्मा पूर्व अध्यक्ष लॉयर्स एसोसिएशन ने बताया कि हर वर्ष लगाए जा रहे अधिवक्ता कल्याण जागरुकता कैम्प का उद्देश्य अधिवक्ताओं को प्रदेश में लागू सभी अधिवक्ता हितकारी योजनाओं की जानकारी देना है। अधिवक्ता और उनके परिवार को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुलभता से कैसे मिलेगा, की भी जानकारी शिविर में दी गई। साथ ही सभी योजनाओं के फार्म भी निःशुल्क प्रदान किए जाते हैं।
आज 231 अधिवक्ताओं ने कल्याणनिधि योजना की सदस्यता ली। 16 अधिवक्ताओं की सदस्यता बहाल कराई गई और तीन मृत्यु अनुदान योजना के फार्म वितरित किए गए। इस दौरान एल्डर कमेटी के चेयरमैन उमा शंकर गुप्ता, राम नवल कुशवाहा, अरविंद दीक्षित, संजीव कपूर, शिवम गंगवार, नवनीत पाण्डे, गुरमीत सिंह, अंकुर गोयल, पंकज दीक्षित, सी के सर्राफ, संदीप वर्मा, कंचन गुप्ता, अतुल सिंह, के के यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / अजय सिंह