Haryana

हिसार : चार लैब टेक्निशियन व दो लैब अटेंडेंट को पदोन्नत करके किया वेतन निर्धारण

कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई का आभार जताते पदोन्नत कर्मचारी।

गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने जताया कुलपति नरसी राम बिश्नोई का आभार

हिसार, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गुरू जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय के चार लैब टेक्निशियन तथा दो लैब अटेंडेंट को पदोन्नत करके वेतन निर्धारण करने पर गैर शिक्षक कर्मचारी कल्याण संघ ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई व कुलसचिव प्रो. विनोद कुमार छोकर का आभार व्यक्त किया है।संघ के प्रधान विपिन वधवा ने सोमवार को बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा 26 मार्च 2018 को बारूराम, सुशील कुमार, आनन्द कुमार तथा रामबिलाश को लैब अटेंडेंट से लैब टेक्निशियन के पद पर पदोन्नत किया गया था। इसके अतिरिक्त सुभाष तथा बलराज को लैब अटेंडेंट के पद पर पदोन्नत किया गया था तथा रिक्त पद ना होने के कारण इन कर्मचारियों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया था। इसके चलते कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई द्वारा सरकार से नए पद लाकर सभी पदों का वेतन निर्धारण किया गया है। इस अवसर पर संघ के उपप्रधान दीपक जांगड़ा, पूर्व प्रधान विरेन्द्र भारद्वाज, पूर्व महासचिव सुनील कौशिक, पूर्व महासचिव पुनीत खुराना, नवीन पूनिया, सुनील शर्मा, राममेहर दूहन, बारूराम, सुशील बिश्नोई, बलराज तथा सुभाष उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top