Haryana

हिसार : शीतला माता मंदिर व सावित्रीबाई फूले सोसायटी ने किया तपस्या का सम्मान

तपस्या को सम्मानित करते प्रधान मुकेश सैनी व अन्य।

हिसार, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अमृतसर पंजाब में आयोजित सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी तपस्या सैनी का मोहल्ला सैनियान प्राचीन शीतला माता मंदिर चाैक पर सैनी सभा हिसार, सावित्रीबाई सोशल वेलफेयर सोसाइटी व प्राचीन शीतला माता मन्दिर वेलफेयर सोसायटी द्वारा फूलमालाओं व पुष्प वर्षा कर ढोल नगाड़ों से अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सावित्री बाई फूले सोशल वेलफेयर सोसायटी के प्रधान एडवोकेट मुकेश सैनी ने सोमवार को कहा कि आज बहुत ही खुशी और हर्ष उल्लास का दिन है कि बेटी तपस्या ने अपने माता-पिता व समाज के साथ साथ हिसार व हरियाणा का नाम पूरे भारत वर्ष में रोशन किया है। इसके लिए बिटिया के खेल प्रशिक्षक व परिवार जन विशेष तोर पर माता-पिता बधाई के पात्र है जिन्होंने बिटिया को पढ़ाई के साथ-साथ खेलने के लिए प्रेरित किया और हर कदम पर जैसा जैसा खेल प्रशिक्षकों ने सहयोग किया और बिटिया को प्रोत्साहित किया। हमारे समाज की बहु बेटियां समाज में हर क्षेत्र में हमारे बराबर में खड़ी है, यह सब फूले दम्पति का जीवन भर बेटियों को शिक्षित करने के लिए किए गए संघर्ष का परिणाम है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top