प्रथम पुरस्कार शुभम, द्वितीय पुरस्कार गुरवचन व तृतीय पुरस्कार सक्षम ने हासिल कियाहिसार, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । गौपुत्र सेना अग्रोहा की ओर से ओ३म लाइब्रेरी में भारत जानों प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में क्षेत्र के सैंकड़ों छात्र व छात्राओं हिस्सा लिया।ओ३म लाईब्रेरी के संचालक गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी ने सोमवार को बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पार्षद अजय सिंह धुंधवाल व विशिष्ट अतिथि सरपंच आत्माराम भुक्कल और विशिष्ट अतिथि विजेंदर थोरी व अनिल मदान पहुंचे। अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष प्रमोद स्वामी ने की। जिला परिषद ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से प्रतिभागी का लक्ष्य निर्धारित होता है और आप अपनी कमियों को दूर करते हैं। इसमें प्रथम शुभम को 1100 रूपये, द्वितीय गुरवचन 750 रूपये, तृतीय सक्षम 500 रूपये दिया गया। इसके अलावा चौथा रजनी व पांचवां रितू को बैग देकर विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान खंड अध्यक्ष अमनदीप, जिला संगठन मंत्री मोहित किरोड़ी, संजू बिश्नोई, गौरव, विक्रम चौहान, रमन, सचिन, सोनाली, मीनू, सोनिया, रेखा, ज्योति व किरण सहित अन्य मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर