ढाका, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने आज यहां अपने बांग्लादेशी समकक्ष मोहम्मद जशीमुद्दीन के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री की आज रात नई दिल्ली लौटने से पहले अंतरिम सरकार के प्रमुख से भी मिलने का कार्यक्रम है।बीडीन्यूज24डॉटकॉम के अनुसार बांग्लादेश में हालिया राजनीतिक उथल-पुथल के बाद पहली उच्च स्तरीय बैठक में भारत और बांग्लादेश के विदेश सचिवों ने तनाव को कम करने की उम्मीद में ढाका में बातचीत शुरू की। बैठक सोमवार पूर्वाह्न करीब 11 बजे राज्य अतिथि गृह पदमा में शुरू हुई। द्विपक्षीय विदेश कार्यालय परामर्श (एफओसी) बैठक के लिए बांग्लादेश प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विदेश सचिव मोहम्मद जशीमुद्दीन और भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री ने किया। बीएसएस न्यूज पोर्टल के अनुसार भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री तनावपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों के बीच सचिव स्तर की वार्ता में भाग लेने के लिए आज सुबह भारतीय वायु सेना के विमान से यहां पहुंचे। ढाका पहुंचने पर मिस्त्री का स्वागत बांग्लादेश विदेश मंत्रालय की महानिदेशक (दक्षिण एशिया प्रभाग) इशरत जहां ने किया। इस मौके पर बांग्लादेश के भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा उपस्थित रहे। भारतीय विदेश सचिव के रूप में मिस्त्री की यह पहली बांग्लादेश यात्रा है। साथ ही शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग सरकार को सत्ताच्युत किए जाने के बाद यह बांग्लादेश और भारत के बीच पहली उच्च स्तरीय आधिकारिक बैठक है। सचिव स्तर की बैठक के बाद मिस्त्री विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और मुख्य सलाहकार डॉ. मुहम्मद यूनुस से शिष्टाचार मुलाकात करेंगे। उनके आज रात ही नई दिल्ली लौटने की उम्मीद है।
(Udaipur Kiran) / मुकुंद