—लहुराबीर आईएमए भवन में रक्तदान,कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साह से किया भागीदारी
वाराणसी,09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के 78वें जन्मदिन पर सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने यहां पूरे उत्साह के साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के साथ रक्तदान किया। लहुराबीर स्थित आईएमए भवन के सभागार में आयोजित सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर कार्यक्रम में जुटे कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर अपने नेता का जन्मदिन मनाया।
रक्तदान कार्यक्रम में चारों धर्मों के प्रतिनिधियों ने भी रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि संघर्ष और त्याग की प्रतिमूर्ति, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष, हमारी नेता एवं अभिभावक, सोनिया गांधी को जन्मदिवस पर हम सब हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ प्रेषित करते हैं। आज सोनिया गांधी के जन्मदिन के अवसर पर प्रदेश कमेटी ने सामाजिक सद्भाव रक्तदान शिविर का आयोजन प्रदेश के सभी जिलों में किया है। इसमें रक्तदान कर हम यह संदेश देना चाहते है कि सभी का खून शामिल है यहां की मिट्टी में। आज जिस प्रकार से भाजपा सरकार लोगों को बांटने की राजनीति कर रही है। नफरत के माहौल को बढ़ा रही। ऐसे में प्रेम ,सद्भावना,एकता ,भाईचारा को बढ़ाने का कार्य कांग्रेस पार्टी करेगी। रक्तदान में जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे, प्रमोद पाण्डेय, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, विशाल सिंह, ऋषभ पाण्डेय, अमरजीत सिंह, असलम खां, सतनाम सिंह,राजेश गुप्ता, ओमप्रकाश ओझा,वीरेंद्र कपूर,विश्वनाथ कुँवर, राजीव राम, मयंक चौबे आदि ने भागीदारी की।
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी