मुरादाबाद, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । काेरोना काल की मंदी से उभरे जनपद के निर्यात कारोबार में दो साल पहले ही तेजी आई लेकिन रूस-यूक्रेन, इस्त्राइल-हमास युद्ध, ऑफ सीजन और कई देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण मुरादाबाद हस्तशिल्प निर्यात बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। निर्यात कारोबार में कमी आई है।
नवम्बर माह में हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात 40 प्रतिशत से कम रहा। कस्टम विभाग के अनुसार नवम्बर में लगभग 450 करोड़ के हस्तशिल्प उत्पाद का ही निर्यात हुआ है। जो बीते नौ माह में हुए हस्तशिल्प उत्पाद के निर्यात का सबसे निचला स्तर आंका गया है। अक्टूबर में यहां का निर्यात अपने उच्चतम स्तर पर करीब 750 करोड़ रुपये पर था। जबकि पिछले नौ माह में लगभग 6000 करोड़ का निर्यात हुआ है।
मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन के महासचिव अवधेश अग्रवाल ने बताया कि कई देशों में युद्ध और तनाव के बीच हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात कम होता जा रहा हैं। इसके साथ ही जहाजों के घूमकर जाने के कारण हस्तशिल्प उत्पाद खरीदारों के पास समय से नहीं पहुंचता है, जिसके कारण निर्यातकों के लिए लगातार समस्या बनी हुई है। अवधेश अग्रवाल ने आगे बताया कि हस्तशिल्प उत्पाद से मुरादाबाद के करीब 2400 निर्यातक जुड़े हैं। यहां से अमेरिका, जापान, इंग्लैंड, टर्की समेत कई देशों में हर साल आठ हजार से नौ हजार करोड़ के हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात होता है। रूस-यूक्रेन, इस्त्राइल-हमास युद्ध, ऑफ सीजन और कई देशों के बीच बढ़ते तनाव के कारण निर्यात में कमी आई है।
कस्टम विभाग के अनुसार नवंबर में 40 प्रतिशत तक हस्तशिल्प उत्पाद का निर्यात कम हुआ है, यानी करीब 450 करोड़ के हस्तशिल्प उत्पाद का ही निर्यात हुआ है। जबकि पिछले आठ माह में 5500 करोड़ का निर्यात हुआ है।
जेएमडी विवेक इंटरनेशनल एक्सपोर्ट के संचालक निर्यातक विवेक अग्रवाल ने बताया कि विभिन्न देशों के बीच युद्ध के चलते खरीदार कम आ रहे हैं। एक समय था जब रूस में हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात सबसे अधिक किया जाता था, लेकिन अब निर्यात घट गया है। इसके काफी परेशानी हो रही है। अगर रूस-यूक्रेन के बीच शांति नहीं बनी तो उत्पादों के निर्यात की स्थिति और खराब हो सकती है। रूस-यूक्रेन, इस्त्राइल-हमास के बीच शांति स्थापित होती है तो ही निर्यात बढ़ेगा। नवम्बर के आर्डर कम मिले थे। कई देशों में तनाव है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल