CRIME

सुलतानपुर में युवक की हत्या 

घर के अंदर खून से लथपथ महिला की  मिली लाश, हत्त्या की अशंका

सुलतानपुर, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । दोस्तपुर थाना के ग्राम देवरपुर में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिली। उसके सिर पर गम्भीर चोटों के निशान पाए गए। पुलिस ने हत्या के खुलासे के लिए दो टीम को गठन किया है।

क्षेत्राधिकारी कादीपुर ने बताया कि सोमवार सुबह थाना दोस्तपुर के ग्राम देवरपुर में शव मिला है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त किया है। जांच में पता चला कि जौनपुर निवासी सूरज शुक्ला एल एण्ड टी कंपनी कादीपुर में कलेक्शन एजेंट का काम करते हैं। इनके पास से बैग में करीब 77,700 रुपये, मोबाइल, पावर बैंक, पावर मशीन व इनकी बाइक बरामद हुई है। इनके सिर पर किसी भारी वस्तु से मारकर हत्या की गयी है। इस हत्या के अनावरण के लिए दो टीमों का गठन किया गया है। अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्ता

Most Popular

To Top