Delhi

स्वाति मालीवाल पहुंची गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल, दिल्ली सरकार पर साधा निशाना 

स्वाति मालीवाल मरिजो के परिजनों से बात करते हुए

नई दिल्ली, 9 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल देर रात दिल्ली के गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल पहुंची। इस दौरान उन्होंने वहां के मरीजों और उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर दिल्ली सरकार के किए जा रहे सभी दावें केवल छलावा है।

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी अस्पताल का बहुत ही बुरा हाल है। उन्होंने बताया कि कल रात तीन बजे दिल्ली के सरकारी अस्पताल पहुँचकर वहाँ का हाल देखा। वहां का हाल देखकर उन्हें बहुत ही आश्चार्य हुआ कि यहां पर मरीजो और परिजनों को इतनी ठंड में अस्पताल के बाहर रहना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जो दिखाया जा रहा है वो सिर्फ़ एक छलावा है। सब कुछ हवा हवाई है।

साथ ही मालीवाल ने बताया कि वे दिल्ली सरकार की फर्जी स्वास्थ्य क्रांति को एक्सपोज करेंगी।

—————

(Udaipur Kiran) / माधवी त्रिपाठी

Most Popular

To Top