Maharashtra

पुणे जिले में कार दुर्घटना में दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत, दो घायल

पुणे जिले में कार दुर्घटना में दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत, दो घायल

मुंबई, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पुणे जिले में बारामती-भिगवान रोड पर सोमवार तड़के हुई एक कार दुर्घटना में बारामती के रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग अकादमी से जुड़े दो प्रशिक्षु पायलटों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बारामती डिवीजन के पुलिस उपाधीक्षक सुदर्शन राठौड़ ने बताया कि सोमवार को तड़के करीब साढ़े तीन बजे चारों प्रशिक्षु पायलट कार से बारामती से भीगवन की ओर जा रहे थे। उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा कर पलट गई। इस घटना में तक्षु शर्मा और आदित्य कनासे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कृष्ण सिंह और चेष्टा बिश्नोई गंभीर रूप से घायल हो गए। इन दोनों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top