जोधपुर, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । शहर के सालावास रेलवे स्टेशन के नजदीक रविवार की देर रात एक युवक की हत्या कर शव को वहां पटक ने के मामले में पुलिस ने आज मृतक की पहचान की। उसकी जेब में मिली अस्पताल क ी पर्ची के आधार पर उसकी पहचान की जा सकी। पर्ची पर नाम नहीं था, मगर पुलिस ने अस्पताल प्रशासन से मालूमात किया तब उसकी पहचान पाली के कुंदनसिंह के रूप में हुई है। संदेह है कि उसका अपहरण किए जाने के बाद मर्डर किया गया। मृतक के परिजन आज जोधपुर पहुंचे है और शव की शिनाख्त की है। पुलिस अब हत्या की कड़ी को जोडऩे के प्रयास में लगी है। जल्द ही मामले का खुलासा भी किया जाएगा। हत्या का कारण आपसी रंजिश या लेन देन हो सकता है।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान पाली जिले के पुलिस लाइन के नजदीक रहने वाले 41 साल के कुंदनसिंह पुत्र हरिसिंह के रूप में की गई है। वह 7 दिसम्बर की शाम को सोजत सिटी अस्पताल से निकला था। उसके पास में अस्पताल की पर्ची मिली, मगर पर्ची पर नाम नहीं लिखा था। पुलिस ने अस्पताल से मालूमात किया तब उसकी पहचान की जा सकी। परिजन को सूचना दी गई और आज वे जोधपुर पहुंचे। उसकी पहचान की गई। शव का एम्स अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
लेन-देन या रंजिश में हत्या की आशंका :
संदेह है कि उसका सोजत से ही अपहरण किया गया है। उसके बाद मारपीट की गई और हत्या कर शव को जोधपुर में रविवार की देर रात सालावास रेलवे स्टेशन के नजदीक झाडिय़ों सडक़ किनारे फेंक गए थे। पुलिस ने इसमें आपसी रंजिश या लेन देन में हत्या किए जाने की भी आशंका जताई है, फिलहाल हत्यारें पकड़े जाने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
(Udaipur Kiran) / सतीश