हुगली, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के उत्तरपाड़ा विधानसभा इलाके में मतदाता सूची में गड़बड़ी के गंभीर आरोप लगे हैं।
श्रीरामपुर सांगठनिक जिला भाजपा नेता पंकज राय ने सोमवार को आरोप लगाया कि उत्तरपाड़ा विधानसभा की मतदाता सूची में कुछ इलाके ऐसे हैं जिनका वर्तमान में अस्तित्व ही नहीं है, लेकिन उन पतों पर अभी भी सैकड़ों मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। ये बेहद आश्चर्यजनक है। मैंने मामले की शिकायत कई बार स्थानीय प्रशासन से की है लेकिन किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
उन्होंने आगे कहा कि उत्तरपाड़ा विधानसभा क्षेत्र (185) के पार्ट नंबर 71 और 70 में कई ऐसे पते हैं जिनका वर्तमान में कोई अस्तित्व ही नहीं है। या तो उन इमारतों को तोड़ कर मैदान बना दिया गया है या वहां घने जंगल उपजे हैं। वहां किसी का निवास भी नहीं है। फिर भी उन पतों पर सैकड़ों मतदाताओं के नाम दर्ज हैं। पता नहीं प्रशासन इस ओर क्यों ध्यान नहीं देता।
बहरहाल, खबर लिखे जाने तक स्थानीय प्रशासन से इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय