CRIME

घर में घुसकर बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या

घटना के बाद जांच करती पुलिस

रायबरेली, 09 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । बदमाशों ने घर में घुसकर एक अधेड़ की हत्या कर दी और जमकर लूटपाट किया। इस बेदर्दी से की गई हत्या के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पत्नी जब घर पहुंची तो शव के हाथ-पैर बंधे मिले औऱ जानकारी हो सकी।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, क्षेत्राधिकारी डलमऊ अरुण नौहवार, डलमऊ कोतवाल सहित थाने की फ़ोर्स मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई है।

सोमवार को डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के नरसवां गांव के रहने वाले उमाशंकर साहू पुत्र सरजु प्रसाद(50) का घर के अंदर रस्सी से बंधा शव मिला है। जब इसकी भनक परिजनों को लगी तो हड़कम्प मच गया। मौके पर भीड़ जुट गई और घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है घर में घुसकर हत्या करके लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें।

उमाशंकर घर पर एक छोटी सी परचून की दुकान करता था। साथ में खेती भी करता था। घर में उमाशंकर साहू और उसकी पत्नी सुशीला देवी रहती है। सुशीला अपनी पुत्री के ससुराल एक निमंत्रण में सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गई हुई थी। इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने घर में घुसकर उमाशंकर की हत्या कर दी और कीमती सामान लूट ले गए।

सुशीला जब निमंत्रण से कर लौटी तो इस घटना का पता चला। घर में उमाशंकर का शव रस्सी से बंधा पड़ा हुआ था। घर का पूरा समान बिखरा था। मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। डलमऊ कोतवाल पवन कुमार सोनकर ने बताया कि हत्या की घटना सत्य है। लेकिन लूट की घटना को लेकर जांच की जा रही है। परिजन कुछ बता नहीं पा रहे हैं। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।

(Udaipur Kiran) / रजनीश पांडे

Most Popular

To Top