Assam

इंफाल पश्चिम से आरपीएफ (पीएलए) कैडर गिरफ्तार 

इंफाल पश्चिम जिले से गिरफ्तार आरपीएफ/पीएलए संगठन के कैडर की तस्वीर।

इंफाल, 09 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मणिपुर पुलिस ने रविवार को इंफाल पश्चिम जिले से आरपीएफ/पीएलए संगठन के एक सक्रिय कैडर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कैडर की पहचान बुंगचा थौदम उर्फ खंबा (28) के रूप में हुई है। पुलिस ने सोमवार को बताया कि गिरफ्तार उग्रवादी इंफाल क्षेत्र में स्थित स्पा केंद्रों से वसूली की गतिविधियों में शामिल था।

उसके कब्जे से एक मोबाइल हैंडसेट, पर्स जिसमें 1920 रुपये, एक आधार कार्ड, एक कार बिना पंजीकरण संख्या के तथा अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई।

ज्ञात हो कि मणिपुर में लगातार विभिन्न संगठनों के उग्रवादियों की गिरफ्तारी हो रही है। इन गिरफ्तारियों को मणिपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है और इससे राज्य में अपराध नियंत्रण में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top