Madhya Pradesh

ग्वालियरः कलर कोडिंग का उल्लंघन यातायात पुलिस ने 46 ई-रिक्शा जब्त कर थाने में खड़े कराए

46 ई-रिक्शा जब्त कर थाने में खड़े कराए

ग्वालियर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शहर में कलर कोडिंग का उल्लंघन कर एवं बगैर पंजीयन के चल रहे ई-रिक्शा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में यातायात पुलिस ने रविवार को गहन चैकिंग कर 46 ई-रिक्शा जब्त कर थाने में खड़े करवाए। शाम को चालान वसूलने के बाद इन रिक्शो को छोड़ा गया।

उल्लेखनीय है यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा ग्वालियर शहर में ई-रिक्शों के लिये कलर कोडिंग व्यवस्था लागू की गई है। कलर कोडिंग का उल्लंघन करने वाले रिक्शा जब्त किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा यह स्पष्ट किया गया है कि कलर कोडिंग का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शों को जब्त करने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top