HEADLINES

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती उज्जैन पहुंचे, विद्वत संगोष्ठी और धर्म सभा को करेंगे संबोधित

शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती उज्जैन पहुंचे
शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती उज्जैन पहुंचे

– बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों की निंदा की, बोले- हिंदू ही थे मोहम्मद साहब और ईसा मसीह के पूर्वज

भोपाल, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । श्री गोवर्धनमठ पुरी पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज तीन दिवसीय धर्म सभा में भाग लेने के लिए रविवार को उज्जैन पहुंचे। उनका आगमन रेलमार्ग से हुआ। यहां रेलवे स्टेशन पर सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया। महाराज श्री पर पुष्पवर्षा कर उनकी अगवानी की गई। शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती तीन दिनों तक उज्जैन में रहकर धार्मिक प्रवचन देंगे और धर्म जागरण का संदेश देंगे।

रेलवे स्टेशन पर स्वागत के बाद शंकराचार्य ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भगवान शिव सबका कल्याण करें। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वह निंदनीय है। लेकिन इस स्थिति की जड़ में अल्पसंख्यक कहे जाने वाले मुसलमानों के अधिकारों की उपेक्षा भी एक कारण है। यदि मुसलमानों का उचित ध्यान रखा गया होता, तो शायद आज यह स्थिति नहीं बनती। बांग्लादेश के मुसलमानों की यह हरकत दूरदर्शिता की कमी का परिणाम है।

शंकराचार्य ने अपने वक्तव्य में यह भी कहा कि मोहम्मद साहब और ईसा मसीह के पूर्वज हिंदू ही थे। ये वे लोग हैं जो अपने अधिकारों और आवाज के लिए धर्म परिवर्तन कर चुके हैं। हमारी संस्कृति समावेशी है और इसका संदेश पूरी दुनिया में जाना चाहिए।

शंकराचार्य स्वामी 10 दिसंबर तक उज्जैन में रहकर विद्वत संगोष्ठी और धर्मसभा को संबोधित करेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का आगमन होता हैं। इस बार शंकराचार्य महाराज नृसिंह घाट स्थित झालरिया मठ में रहेंगे। धर्म सभा के दौरान शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती धर्म, संस्कृति और समाज के उत्थान से जुड़े विषयों पर प्रवचन देंगे।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top