Uttar Pradesh

शराब की दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं

शराब की दुकान बंद कराने के लिए सड़क पर उतरी महिलाएं

8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । क्षेत्र के गांव सिथरापुर और जटोई के मध्य शराब का ठेका हटाने की मांग को लेकर महिलाओं ने सड़क पर जाम लगाकर हंगामा किया। यह महिलाएं हाथों में लट्ठ लिए हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस से भी महिलाओं की तीखी नोक-झोंक हुई। इसके बाद में पुलिस ने समझा बुझाकर कर जाम खुलवाया।

गांव सिथरापुर और जटोई के मध्य स्थित शराब का ठेका बंद कराने की मांग महिलाएं कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि शराब के ठेके पर अक्सर हंगामा और मारपीट होती है। यहां से निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इतना ही नहीं उनके परिवार के पुरुषों को भी शराब पीने की लत लग गई है। इसकी वजह से उनके परिवार भी बर्बाद हो रहे हैं। उनके परिवारों की आर्थिक स्थिति भी खराब हो रही है। युवा पीढ़ी भी इसकी वजह से बर्बाद हो रही है। कई बार यह मांग की जा चुकी है कि यहां से शराब के ठीक ही हटाए जाए, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन महिलाओं ने खंदौली मई बल्देव मार्ग पर जाम लगा दिया। कुछ महिलाएं लठ्ठ लेकर सड़क पर खड़ी हो गई। कुछ महिलाएं काफी देर तक भी सड़क पर बैठी रही।

पुलिस ने जब महिलाओं को समझाने बुझाने की कोशिश की, तो उनकी महिलाओं से भी तीखी नोंक-झोंक हुई। बाद में जैसे तैसे समझा बजाकर पुलिस ने यह जाम खुलवाया। मौके पर पुलिस अधिकारी, कर्मचारी काफी देर तक जमे रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top