गोरखपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आज आर्य नगर व्यापार मंडल द्वारा आर्य नगर चौक पर बांग्लादेश सरकार का अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
कार्यक्रम के विरोध प्रदर्शन के दौरान आर्य नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर निरंतर अत्याचार किया जा रहा है। जिसकी घोर निन्दा किया व कहा कि वहां की सरकार और प्रसासन मूक दर्शक बनी हुई है। कल वहाँ ढाका स्थित नमहट्टा केन्द्र मे उपद्रवियों ने राधा कृष्ण मंदिर, भाग्य लक्षमी नारायण मे आग लगा दिये जहाँ पर सभी मूर्ति पूरी तरह से जल गईं है। इस्कान द्वारा बाग्लादेश सरकार को सूचना दिये जाने के बावजूद वहाँ पुलिस प्रसासन कोई कारवाई नही किये।
महामंत्री शक्ति मोहन वर्मा ने कहा कि पूजा स्थल को जलाना घृणा का अक्षम्य कृत्य है। दोषियों को न्याय के कटघरे मे लाने के लिये कारवाही करनी चाहिए। अब तक कई हिंदुओं को मौत के घाट उतार दिया गया है।
विरोध प्रदर्शन मे सैकड़ो व्यापारियों ने बाग्लादेश मुर्दाबाद का नारा लगाते हुये पुतला दहन किया। जहां पर मुख्य रूप से अनुराग गुप्ता अध्यक्ष, महामंत्री शक्ति मोहन वर्मा,बीठल गुप्ता, कवल जीत सिंह,संतोष राजभर, जीतू अग्रवाल,मंजीत विश्वकर्मा, नवोदित त्रिपाठी, बदरे आलम, बंटी मिश्रा,सुरेन्द्र कुमार वर्मा, शिवेन्द्र अग्रहरि, विजय मौर्य, अनिल कुमार,बृज मोहन वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा,आषुतोष गुप्ता, अमर नाथ त्रिपाठी, डब्लू जायसवाल, राकेश गुप्ता,राजा जैन,मिंटू अग्रवाल,अभिषेक गुप्ता,लकी तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय