Delhi

 ऑटो चालकाें से मनीष सिसाेदिया ने किया संवाद

नई दिल्ली, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को बुराड़ी विधानसभा में ऑटो चालकों से बात की। मनीष सिसोदिया ने कहा कि ऑटो चालक सिर्फ सवारी नहीं ढोते, बल्कि लोगों के सपने, जरूरतें और जिम्मेदारियां अपनी गाड़ी में बिठाकर मंज़िल तक पहुंचाते हैं। सभी ऑटो वाले केजरीवाल को फिर मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, क्योंकि उन्होंने न सिर्फ वादे किए, बल्कि काम करके दिखाया है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुझे याद है दिल्ली का वित्त मंत्री होने के नाते मेरे पास फाइलें आती थीं। सरकार में अगर किसी का एक रुपया भी माफ करना हो तो उस कागज पर साइन करने के लिए अधिकारियों के पसीने छूटते हैं। लेकिन अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लाख रुपये भी माफ करना पड़े तो किया जाएगा। बात फीस की नहीं है, बल्कि इसे जमा कराने के लिए ऑटो वालों को खूब धक्के खाने पड़ते थे। वो सारी चीजें खत्म कर दी गई हैं।

सिसोदिया ने कहा कि आपके बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं तो केजरीवाल उसके लिए काम कर रहे हैं। आपके माता-पिता तीर्थ यात्रा पर जाना चाहते हैं तो केजरीवाल जी उसके लिए काम कर रहे हैं।

अंत में उन्हाेंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने आपके लिए इतना काम किया है आज उन्हें आपकी जरूरत है। उन्होंने आपके बच्चों, अस्पतालों, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली, पानी और आपकी जिंदगी के लिए इतना काम किया है। हमें केजरीवाल को वापस लाना है।

मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली में भाजपा वालों के घर भी बिजली के बिल जीरो आते हैं। ये लोग बड़े जोर-शोर से कहते थे कि हमें मुफ्त की रेवड़ी नहीं चाहिए। दो साल पहले अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जिसे- जिसे फ्री बिजली नहीं चाहिए वह अपना फॉर्म न भरे, उसके घर बिल आ जाएगा। लेकिन सारे भाजपा वालों ने सबसे पहले फ्री के फॉर्म भरे। इसलिए भाजपा वालों से भी कह देना चाहिए कि ये लोग कुछ भी कर लें लेकिन इनके घर के बिजली का बिल जीरो तो अरविंद केजरीवाल ही कराएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top