नई दिल्ली, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को करोल बाग विधानसभा में पदयात्रा कर लोगों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुए दिल्ली की बिगड़ी कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि आपने दिल्ली की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी भाजपा को दी है और भाजपा ने बीते 10 साल में कानून व्यवस्था का इतना बुरा हाल कर दिया है कि आज हर आदमी दहशत की जिंदगी जी रहा है।
शनिवार को भी शाहदरा में एक व्यापारी और गोविंदपुरी में एक युवक की हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि आपने मुझे बिजली, स्कूल, अस्पताल की जिम्मेदारी दी और मैने ठीक कर दिया। अगर पुलिस भी हमारे पास होती तो बिजली, स्कूल, अस्पताल की तरह कानून व्यवस्था को भी ठीक कर देते। अब हम हाथ पर हाथ रखकर नहीं बैठेंगे। हम सबको मिलकर आवाज उठानी पड़ेगी। सारी दिल्ली को इकट्ठा करके आंदोलन करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी