गोरखपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केन्द्रीय रेल एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री रवनीत सिंह ने रविवार को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। उन्होंने गोरखनाथ मंदिर को नाथ परंपरा का महाकुंभ बताया। मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री रवनीत सिंह ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाथ परंपरा को न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में फैलाया है। उनके प्रयासों से इस परंपरा को वैश्विक पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि सरकार आने वाले समय में सिख और अन्य परंपराओं को मानने वाले लोगों के लिए ननकाना साहब में दर्शन की सुविधा सुनिश्चित करने पर काम कर रही है। इससे धार्मिक सद्भाव और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय