जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तरी हवाओं से असर से प्रदेश में सोमवार से शीत लहर चलने की संभावना है। उत्तरी हवाओं का सबसे ज्यादा प्रभाव शेखावाटी इलाकों में देखने को मिलेगा। यहां पर तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है। उत्तरी हवाओं का असर पूर्वी राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने शीतलहर के चलते अलर्ट जारी कर आमजन और किसानों को तेज सर्दी से बचने को लेकर सावचेत किया है। हवाओं के बीच कई शहरों के पारे में उतार-चढ़ा देखने को मिला है। प्रदेश के 15 शहरों का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। माउंट आबू की रात सबसे सर्द रही।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 40 से 90 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहा। पश्चिम विक्षोभ के गुजरने के बाद 9-10 दिसम्बर से राज्य में उत्तरी हवाओं के प्रभाव से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट आने की संभावना है। वहीं शेखवाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं तापमान में 4 से 6 डिग्री की गिरावट होने की प्रबल संभावना है। 28.1 डिग्री के साथ चित्तौड़गढ़ का दिन और 13.2 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही।
जयपुर के रात के पारे में तीन डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी
जयपुर में दिनभर मध्यम गति की हवाएं चली। हवाओं से जयपुर के दिन पारे में गिरावट और रात के पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर के दिन के पारे में एक डिग्री गिरावट तो वहीं रात के पारे में 3.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 24.8 और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री दर्ज किया गया।
प्रमुख शहरों का तापमान
माउंट आबू 4.4
सिरोही 7.1
चूरू 7.3
जोधपुर सिटी 7.8
करौली 8
धौलपुर 8.7
बारां 8.8
अलवर 9
भीलवाड़ा 9
चित्तौड़गढ़ 9.2
श्रीगंगानगर 9.3
वनस्थली 9.3
संगरिया 9.3
डबोक 9.4
पिलानी 9.8
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश