भोपाल, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता के लिए भोपाल में ‘रन भोपाल रन 2024’ का आयोजन रविवार सुबह टीटी नगर स्टेडियम से किया गया। ‘रन भोपाल रन’ की शुरू हुई,यह दौड़ 10 किलोमीटर की रही। जिसमें हजारों की संख्या में शहर वासियों ने भाग लिया। खास बात ये है कि इस जागरूकता दौड़ में शहर के सभी आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। इस आयोजन में तीन कैटेगरी में दौड़ हुईं, जिसमें 21 किमी. 10 किमी व 5 किमी की दौड में लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम में शहर की महापौर मालती राय और मंत्री विश्वास सांरग भी मौजूद रहे।
दौड़ सुबह 5.30 बजे टीटी नगर स्टेडियम से शुरू हुई, मुख्य द्वार से जैन मंदिर होते हुए प्लेटिनम प्लाजा, अटल पथ, जवाहर चौक, भारत माता चौराहा, स्मार्ट रोड, पॉलिटेक्निक चौराहा, यू-टर्न लेते हुए स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा तक पहुंची। , जवाहर चैक, अटलपथ, प्लेटिनम प्लाजा होते हुए टीटी नगर स्टेडियम में समाप्त हुई।
बता दें कि इस आयोजन के लिए कुल रजिस्ट्रेशन करीब 11 हजार से अधिक हुए, जिसमें 1000 से अधिक लोगों ने 21 किमी., 2500 से अधिक ने 10 किमी और करीब 7500 ने 5 किमी की कैटेगरी में भाग लिया। इससे पहले टीटी नगर स्टेडियम में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग की मौजूदगी में “रन भोपाल रन” कार्यक्रम में शामिल हुए और हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। इस मौके पर विधायक भगवान सबनानी और आयोजन समिति मौजूद रही।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे