Uttrakhand

अध्यात्म से जीवन में आता है बदलाव, सेवा-भाव में बिताएं समय : साध्वी पूनम माता

साध्वी पूनम माता

– बाबा नीम करौली की स्मृति में होगा तीन दिवसीय आयोजन – आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बैलजियम, अमेरिका समेत अन्य देश भी आएंगे भक्त

हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डिवाइन पब्लिक इंटरनेशनल की प्रमुख साध्वी पूनम माता ने कहा कि मनुष्य को सेवा-भाव में अपना समय बिताना चाहिए। उन्होंने कहा कि आध्यात्म अपनाने से जीवन में बदलाव आता है। वे रविवार को राज्य अतिथि गृह में पत्रकारों से वार्ता कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि अपने अंदर की रोशनी को पहचानना है तो एकाग्रता पर फोकस करें। देश-दुनिया में सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने से अध्यात्म का प्रचार-प्रसार होगा। उन्होंने शीतला माता मंदिर में बाबा नीम करौली की स्मृति में होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी और बताया कि शीतला माता में ब्रह्मलीन बाबा सेवानंद महाराज एवं बाबा नीम करोली की याद में भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस अवसर पर होने वाले मातृ-पितृ-गुरु पूजन व यज्ञ अनुष्ठान में भक्तगण शामिल होंगे। आयोजन में आस्ट्रेलिया, सिंगापुर, बैलजियम, अमेरिका आदि से भी भक्त हिस्सा लेंगे। उन्होंने बताया कि वह स्वयं बाबा नीम करौली के शिष्य बाबा सेवानंद की शिष्या हैं।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top