Uttar Pradesh

मौरंग लदे ट्रक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, युवक की मौत 

आत्महत्या

जालौन, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । डकोर थाना क्षेत्र के बंधौली मार्ग पर रविवार की शाम सिमिरिया घाट पर मौरंग भरने जा रहे डंपर ने एक बाइक पर सवार होकर उरई की ओर आ रहे सिमिरिया निवासी वीर सिंह उर्फ वीरू सतगुरु (23), धर्मेंद्र भारत सिंह, सत्यम राजपूत को मम्मी होटल के पास टक्कर मार दी। जिसमें वीर सिंह उर्फ वीरू सतगुरु की मौके पर ही मौत हो गई।

बाइक पर सवार साथी धर्मेंद्र भारत सिंह, सत्यम राजपूत गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें डकोर पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं दुर्घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा काटते हुए खदान संचालक को दुर्घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़ गए। मामला बढ़ते देख सीओ सिटी उमेश पांडे मौके पर पहुंच गए, ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद शव का पंचनामा भर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया। इस दौरान उरई कोतवाली, कोटरा थाना समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा

Most Popular

To Top