Jharkhand

 एटीएम कार्ड के साथ दो साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े  

गिरफ्तार अपराधी

दुमका, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के शिकारीपाड़ा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने बाइक से पश्चिम बंगाल की ओर जा रहे दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में सरफराज आलम और सिराज अंसारी है। ये दोनों देवघर जिला के सारठ थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने हॉरनेट बाइक के साथ शिकारीपाड़ा कॉलेज के सामने इन्हें पकड़ा और जब उनकी तलाशी ली गई तो 12 एटीएम कार्ड बरामद हुआ। खास बात यह है कि बरामद सभी एटीएम कार्ड कई लोगों के नाम से है।

दरअसल ये दूसरों के बैंक खातों के एटीएम कार्ड अपने पास रखते और जब साइबर क्राइम से रुपये उड़ाते तो उन खातों में ट्रांसफर कर एटीएम के माध्यम से निकाल लेते। मामले में एसआई आनन्द हेम्ब्रम के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top