Uttar Pradesh

अष्टधातु मूर्ति चोरी प्रकरण में ट्रेनी आईपीएस ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

अष्टधातु मूर्ति चोरी प्रकरण में ट्रेनी आईपीएस ने किया घटना स्थल का निरीक्षण

जौनपुर, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जफराबाद थाना क्षेत्र के जमैथा गांव में ठाकुरवाड़ी मंदिर से 27 नवम्बर की रात हुई भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की अष्टधातु की हुई मूर्ति चोरी के प्रकरण में ट्रेनी आईपीएस आयुष श्रीवास्तव तथा सीओ सिटी देवेश सिंह ने रविवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। थाना प्रभारी को आवश्यक निर्देश दिया।

इस प्रकरण सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया मंदिर के आसपास सभी रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक कर लिया गया है, परन्तु कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिला।पुलिस अब शक के आधार पर गोताखोरों को लगाकर गोमती नदी में मूर्ति की खोज कराएगी।

ज्ञात हो जमैथा गांव कणशिवपुर पुरवा के खाले पुरवा में ठाकुरवाड़ी मंदिर है, जिसमें अष्टधातु की भगवान विष्णु व लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित थी। बीते 27 नवम्बर की रात चोर मूर्तियाें काे उठा ले गए। हालांकि पुलिस इस मामले में कई कॉल डिटेल्स इत्यादि पर गहनता से जांच कर चुकी है।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top