Bihar

कांग्रेस पार्टी का सदस्यता अभियान सह जनसंवाद कार्यक्रम

कार्यक्रम में शामिल कांग्रेस कार्यकर्ता

भागलपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भागलपुर नगर कांग्रेस कमिटी (प० सह द०) के तत्वावधान में रविवार को वार्ड नं० 06 के सी०टी० लेन में कांग्रेस पार्टी का सघन सदस्यता अभियान सह जनसंवाद का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान स्थानीय लोगों को कांग्रेस पार्टी के कार्यक्रमों एवं संविधान की रक्षा के लिए राहुल गाँधी के संघर्ष पर विशेष चर्च की गई।

वक्ताओं ने कहा कि दलितों एवं पिछड़ी जाति की हकमारी के खिलाफ राहुल गांधी लगातार संसद एवं सड़क पर संघर्ष कर रहे हैं। इस जनसंवाद का नेतृत्व प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि डॉ अभय आनन्द एवं नगर अध्यक्ष सोईन अंसारी ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति के सैकड़ों पुरुष एवं महिलाओं ने भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा के नेतृत्व में आस्था रखते हुए कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। इस मौके पर पूर्व वार्ड पार्षद पंकज कुमार, शिवशंकर सिन्हा, तुलसीमोहन झा इत्यादि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top