CRIME

प्रधान मंत्री आवास योजना के फर्जी आवंटन प्रपत्र तैयार कर  लाखों की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

आरोपी

गाजियाबाद, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पुलिस ने कांशीराम/प्रधान मंत्री आवास योजना के फर्जी आवंटन प्रपत्र तैयार कर लोगों से लाखों की धोखाधड़ी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है।

एसीपी लिपि नगाइच ने बताया कि 12फरवरी को थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर एक महिला ने लिखित सूचना दी गयी कि डी- ब्लॉक सुदामापुरी में रहने वाले अशोक मोती द्वारा आवेदिका व उसके जान पहचान के लोगो को मान्यवर काशीराम / प्रधान मंत्री आवास योजना के तहत मकान दिलाने के नाम पर उनके साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी की गई है। प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया ।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अशोक पासवान निवासी डी-21 गली नं. 1 सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक को गिरफ्तार किया है। उसे ग्रीन होटल मोड़ के पास से थाना क्षेत्र क्रॉसिंग रिपब्लिक से गिरफ्तार किया गया गया । पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि मैं डी ब्लाॅक सुदामापुरी थाना क्रॉसिंग रिपब्लिक में निवास करता था। वहां पर मेरी जान पहचान कई लोगो से थी जो कुछ कम पढे़-लिखे थे । मेरे द्वारा उनको ठगने की योजना बनायी गयी तथा मा.कांशीराम / प्रधान मंत्री आवास योजना में मकान दिलाने के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार किये गये। जिससे लोगों को यकीन हो जाये कि उनका कार्य सही चल रहा है तथा उनको योजनाओं के तहत जल्दी मकान मिलने की उम्मीद लगी रहे । धीरे-धीरे उन लोगों को इस बात का पता चला गया कि उनके साथ मैंने ठगी की है तो मैं सुदामापुरी से अपना मकान बेच कर भाग गया था और लोगों व पुलिस से बचने के लिए छिपता-छिपाता रहा ।

(Udaipur Kiran) / फरमान अली

Most Popular

To Top