CRIME

पुलिस टीम पर हमला, घटना में दो पुलिसकर्मी घायल

पुलिस टीम पर हमला की प्रतीकात्मक फोटो

उन्नाव, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । अचलगंज थाना क्षेत्र में पडरी कला गांव में मारपीट की सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में पुलिस की गाड़ी को तोड़ दिया। ग्रामीणों के हमले से दो पुलिसकर्मियों को चोट आई है । हमले की सूचना पर अचलगंज, पुरवा थाना पुलिस समेत अन्य पुलिस टीम मौके पर पहुंची और हमला करने वाले आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर थाना अचलगंज क्षेत्र के पड़रीकला गांव से मारपीट की खबर पुलिस को मिली। फोन पर पुलिस को सूचना देने वाले युवक शिवांश पुत्र रजेपाल निवासी पड़रीकला ने डायल 112 पर अपने पिता रजेपाल और माँ रिंकी के बीच झगड़े की सूचना दी। इसके बाद पुलिस चौकी पीआरवी 2926 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की।

मौके पर पुलिसकर्मियों ने रिंकी और रजेपाल को शांति से बात करने की सलाह दी, लेकिन इसी बीच गांव के कल्लू, भूरा, माधुरी, राजकुमार ने पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। पुलिसकर्मियों के विरोध करने पर इन लाेगाें ने दोनों पुलिसकर्मियों, हेड कॉन्स्टेबल राकेश सिंह और आरक्षी पवन के साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने पत्थर फेंककर पीआरवी के वाहन के पीछे के शीशे को तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए भेजा गया।

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अचलगंज राजेश्वर त्रिपाठी अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर घायल पुलिसकर्मियों को मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई और सभी आराेपिताें की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल, पुलिस ने आराेपिताें के खिलाफ मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है। इस घटना के बाद गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सतर्क है। घटना के बारे में थाना अचलगंज के प्रभारी ने कहा कि पुलिसकर्मियों के साथ किसी भी प्रकार की बदसलूकी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

—————

(Udaipur Kiran) / अरुण कुमार दीक्षित

Most Popular

To Top