Uttar Pradesh

नीलगाय से मोटरसाइकिल टकराई, एक की मौत व दूसरा घायल

मृत युवक की फाईल फोटो

फतेहपुर, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में रविवार को मोटरसाइकिल सवार दो युवक अचानक एक नीलगाय से टकरा गए जिसके चलते दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया जबकि दूसरे को गंभीर हालत में देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर कर दिया गया।

जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-ललौली मार्ग में रावतपुर के समीप का आज नीलगाय से टकराकर मोटरसाइकिल सवार आयुष गुप्ता (31) पुत्र कैलाश चंद्र गुप्ता निवासी श्याम नगर कानपुर व प्रहलाद कश्यप (37) पुत्र श्यामलाल निवासी कल्याणपुर कानपुर गंभीर घायल हो गए। दोनों घायलों को बिन्दकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने आयुष गुप्ता को स्वास्थ्य परीक्षण के बिद मृत घोषित कर दिया।

थानाध्यक्ष सुरेश कुमार ने बताया कि दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल में सवार होकर किसी काम से बांदा जनपद गए थे। आज दोपहर बाद बांदा से वापस कानपुर जा रहे थे तभी रास्ते में रावतपुर के समीप अचानक सामने आ गई नीलगाय से टकरा गए जिसके चलते दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ले जाया गया जहा पर चिकित्सक ने आयुष गुप्ता को मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र कुमार

Most Popular

To Top