Bihar

मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से किशोर की मौत

मृतक के परिजन

भागलपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र में मोबाइल चार्ज करते समय शॉर्ट सर्किट के कारण करंट लगने से 17 वर्षीय किशोर मोनू कुमार की मौत हो गई। मृतक मोनू गोराडीह थाना क्षेत्र निवासी फूलो रजक का पुत्र था।

बताया जा रहा है कि बीते देर शाम मोनू मोबाइल पर गेम खेलने के बाद फोन डिस्चार्ज होने पर उसे चार्ज में लगा रहा था। उसी दौरान शॉर्ट सर्किट होने से वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन उसे तुरंत अस्पताल ले गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।

मृतक के पिता फूलो रजक ने बताया कि मोनू देर रात मोबाइल चार्ज करने के लिए गया था। इस दौरान उसे करंट लगा। हम लोग उसे स्थानीय अस्पताल लेकर गए। लेकिन डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top