Haryana

साेमवार से हाेगा जिला स्तरीय गीता महोत्सव का आगाज़, तीन दिन चलेगा सांस्कृतिक उत्सव

महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम झज्जर में गीता महोत्सव को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए डीआईपीआरओ सतीश कुमार।

झज्जर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भगवान श्रीकृष्ण के अमर उपदेश, श्रीमद्भगवद्गीता, की शिक्षाओं को समर्पित जिला स्तरीय गीता महोत्सव का साेमवार 9 दिसंबर को शुभारंभ होगा। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम में तीन दिनों तक चलने वाले इस आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महोत्सव में गीता पर आधारित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा व जिला गीता महोत्सव के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग में सराबोर नजर आएगा। इस महोत्सव में अध्यात्म, संस्कृति और सामुदायिक सहभागिता का अनूठा संगम देखने को मिलेगा।

डीसी प्रदीप दहिया ने बताया कि गीता महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। महर्षि दयानंद सरस्वती स्टेडियम को श्रीमद्भागवत गीता की थीम पर सजाया गया है। गीता महोत्सव के दौरान स्टेडियम प्रांगण को ‘गीतापुरम’ नाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि महोत्सव सोमवार प्रातः 10 बजे हवन यज्ञ के साथ शुरू होगा व इसके बाद शाम छह बजे तक भजन, नाटक, गीत आदि अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव प्रत्येक उम्र के दर्शकों के लिए एक यादगार अनुभव साबित होगा। महोत्सव में शामिल होने वाले लोग भारतीय लोक कला के समृद्ध इतिहास से वाकिफ होंगे। ऐसे महोत्सव गीता के शाश्वत संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि समाज को एक जुटता, सद्भावना और नैतिकता का मार्ग दिखाना भी है।

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top