हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज ने गंगा नदी में सफाई और सिल्ट हटाने की आवश्यकता को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि गंगा में हर वर्ष सिल्ट जमा हो जाती है और उसकी सफाई न होने से बाढ़ जैसी आपदा का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि गंगा की सफाई पर राजनीति नहीं होनी चाहिए और इस पवित्र नदी के संरक्षण के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए।
स्वामी ललितानंद गिरी ने तंज कसते हुए कहा कि जो लोग गंगा की सफाई पर राजनीति कर रहे हैं, वे गंगा में स्नान भी नहीं करते क्योंकि उन्हें ठंड लगती है। जबकि हम साधु-संत सालभर गंगा में स्नान करते हैं और इसके महत्व को जानते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि गंगा नदी की सफाई और संरक्षण न केवल पर्यावरणीय संतुलन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टिकोण से भी अत्यंत पवित्र कार्य है।
महामंडलेश्वर ने बिना किसी का नाम लिए यह भी कहा कि साधु-संतों का कर्तव्य है कि वे राजनीति से दूर रहकर परमात्मा की तपस्या करें और जनता को सही दिशा दिखाएं। उन्होंने कहा कि निजी स्वार्थों के चलते राज्य सरकार पर अनावश्यक आरोप लगाना उचित नहीं है।
स्वामी ललितानंद गिरी ने इस बात पर जोर दिया कि गंगा की सफाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है और इसमें सभी का योगदान आवश्यक है। उन्होंने अपील की कि गंगा नदी को बचाने के लिए उठाए गए कदमों को समर्थन दें और किसी भी प्रकार की राजनीति से इस पवित्र कार्य को दूर रखें।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला