CRIME

विदेशी कोयले की चोरी में धरपकड़ जारी : बीस महीनों से वांछित चल रहा ग्यारह हजार का इनामी गिरफ्तार

विदेशी कोयले की चोरी में धरपकड़ जारी : बीस महीनों से वांछित चल रहा ग्यारह हजार का इनामी गिरफ्तार

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सीआईडी क्राइम ब्रांच रेंज सेल जोधपुर की टीम की ओर से विदेशी कोयले में मिलावट कर चोरी करने के मामले में आरोपिताें की निरन्तर धरपकड़ की जा रही है। इसी क्रम में टीम ने सांचौर थाने में दर्ज मुकदमे में वांछित ग्यारह हजार के एक और फरार इनामी आरोपित भंवर लाल बिश्नोई (50) निवासी चितलवाना जिला सांचौर को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध एवं एजीटीएफ दिनेश एमएन ने बताया कि कोयला चोरी के फरार आरोपिताें की गिरफ्तारी के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई। जहां टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपित भंवर लाल बिश्नोई को गिरफ्तार किया है। इससे पहले ग्यारह हजार के इनामी मोहन भाई व समा याकूब इब्राहिम के साथ अन्य मिठू मथडा इब्राहिम निवासी गांधीधाम को गिरफ्तार किया गया था।

एडीजी दिनेश एमएन ने बताया कि विदेशों से महंगा कोयला गुजरात के बंदरगाह पहुंचता है। जहां से यह कोयला ट्रकों द्वारा अलग-अलग जगह भेजा जाता है। इस दौरान बदमाश ट्रक चालकों से मिलीभगत कर कोयले को अपने स्थान पर उतार कर उसमें उतने ही वजन का घटिया कोयला मिलाकर वापस ट्रक को सील कर आगे भेज देते थे। वहीं असली कोयले को फर्जी बिलों के जरिए दूसरे लोगों को बेच देते है।

एमएन ने बताया कि इस गोरखधंधे पर लगाम लगाने पिछले साल अप्रैल महीने में उनके निर्देशन में सीआईडी सीबी की विभिन्न टीमों ने स्थानीय पुलिस के साथ एक साथ 13 जिलों में कार्रवाई की गई। जिसमे फरार चल रहे 15 आरोपिताें पर पुलिस मुख्यालय से 11-11 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। टीम द्वारा सांचौर थानांतर्गत करौला गांव के पास स्थित एक बाड़े में 20 अप्रैल, 2023 को दबिश देकर बाड़े से 65 टन कोयला व वाहन इत्यादि जब्त कर आरोपित बाबूलाल विशनोई निवासी कारौला, बंशीलाल खोरवाल निवासी जटियावास सांचोर, भवरलाल विश्नोई निवासी सांगड़ा डावल, भरत कानजी व अन्य के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया था।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top