– डीएम काे साैंपा ज्ञापन, यूएनओ ले संज्ञान
– उमड़ा जन सैलाब, बंद रहे बाजार
बिजनौर, 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) | बांग्लादेश में हिंदुओं पर हाे रहे अत्याचार, उत्पीड़न और हमलाें के विराेध में रविवार काे उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में महासभा हुई। खोखरा ग्राउण्ड में हुई महासभा में उमड़े जनसैलाब काे सम्बोधित करते हुए जूना अखाडे़ की महामण्डलेश्वर यति योगेश्वरी ने बांग्लादेश के अल्पसंख्यकाें विशेषकर हिंदुओं पर
लगातार हाे रहे अत्याचार और हमलाें की कड़ी निंदा की। साथ ही बांग्लादेश को अराजकता व आतंकियों, कट्टरपंथियों के हवाले करने वाले वहां के कार्यवाहक प्रधानमंत्री माेहम्मद यूनुस का नोबल पुरष्कार वापस लेने और यूएनओ को हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के बारे में संज्ञान लेते हुए बांग्लादेश के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
इस मौके पर ज्ञानी सुखचैन ग्रंथि ने कहा कि हिंदू धर्म की रक्षा के लिए गुरु तेग बहादुर सहित सभी गुरुओं ने बलिदान दिए हैं। आज भी आवश्यकता पड़ने पर सभी सिख हिंदुओं के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि बाग्लादेश में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार नाबर्दास्त काबिल हैं। सरकार को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। नजीबाबाद गुरुकुल से आई युवा संन्यासी रिया कुमारी ने कहा कि आतंकी या कट्टरपंथी चीज और भाषा में समझ सकते हैं। उन्हें भाषा में उन्हें समझाने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने तेजस्वी उद्बोधन में कहा कि जिनके जीवन में युद्ध नहीं वह बहुत अभागे होंगे या तो उन्होंने प्रण छोड़ा होगा, या वो रण से भागे होंगे। राजयोगी ब्रह्मकुमारी साधना ने सभी से दृढ़ संकल्प के साथ जागृत रहने की अपील की। महाराज नरेन्द्रानन्द जी ने देश के लिए जीयेगें मरेंगे के वचन का पालन करने के लिए अपील की। इसमें सभी धर्मों के धर्माचार्य बड़ी संख्या में पहुंचे । महासभा की अध्यक्षता महामण्डलेश्वर यति योगेश्वरी और संचालन काव्य शैली के अन्तरराष्ट्रीय कथावाचक नरेन्द्रानन्द जी महाराज ने किया।
इसके बाद जूना अखाडे़ की महामण्डलेश्वर यति योगेश्वरी ने नेतृत्व में जनसमूह बाजार के मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल को ज्ञापन दिया, जिसमें बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व बांग्लादेश सरकार के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की बात कही गई है |
इनके अलावा इस विशाल सभा को गुरुद्वारा बिजनौर के प्रबंधक हरभजन सिंह, गोविंद गिरी जी, देश राज महाराज जी ,मोरना वाले गोपाल दास जी महाराज, कपिल मुनि महाराज, महेंद्र सिंह महाराज ,शिरोमणि अकाली दल से सरदार गुरमोहन सुखजीत सिंह जी, ब्रह्मकुमारी से राज योगिनी बीके महावीर, सोनी शास्त्री जी महाराज, सुखदेव महाराज ,गोविंद महाराज ,संत राजेंद्र सिंह, ज्ञानी सुखदेव सिंह, अनिल कुमार आदि संतों ने भी अपने संबोधन में बांग्लादेश सरकार की कड़ी भर्त्सना करते हुए भारत सरकार से कार्रवाई की मांग की ।
————-
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र