RAJASTHAN

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

जयपुर, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी जयपुर में रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का का शुभारंभ हुआ। पोलियो दिवस पर नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को 2 हजार 209 बूथों पर पोलियो की खुराक पिलाई गई। इसके बाद आगामी दिवसों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर द्वितीय डॉ. हंसराज भदालिया ने बताया कि रविवार को अभियान के अंतर्गत जिले में 2 हजार 209 बूथों पर नवजात से 5 वर्ष तक के बच्चों को ओरल पोलियो वैक्सीन पिलाई गई। जिले के विभिन्न 2 हजार 209 बूथों पर दवा पिलाने के बाद अब आगामी दिवसों में घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस टीकाकरण अभियान में जिले के नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के 3 लाख 22 हजार 807 नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।

आरसीएचओ डॉ. प्रमिला मीणा बताया कि अभियान के आगामी दिवसों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वंचित नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु क्षेत्र में 12 हजार 534 वैक्सीनेटर और 713 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं। इसके साथ ही 125 ट्रांजिक्ट टीमें और 529 मोबाईल टीमें कार्य करेंगी। इस प्रकार अभियान में कुल 13 हजार 247 मैनपावर कार्यरत रहेगा।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top