Assam

कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ

कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ ।
कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ ।
कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ ।
कोकराझार में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का शुभारंभ ।

कोकराझार (असम), 08 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । कोकराझार जिले में पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को लक्षित करते हुए आज एक व्यापक पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान शुरू किया गया। इस अभियान के तहत पोलियो की खुराक समर्पित बूथों, घर-घर जाकर टीमें, मोबाइल इकाइयां और ट्रांजिट टीमों के माध्यम से दी जा रही है ताकि, कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रह जाए।

कोकराझार के उपायुक्त (डीसी) मासांडा पर्टिन ने इस अभियान का आधिकारिक शुभारंभ कोकराझार आरएनबी सिविल अस्पताल में किया। उन्होंने पोलियो उन्मूलन में टीकाकरण की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। इस अवसर पर उनके साथ कोकराझार की एडीसी कविता डेका, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. डी भोवाल और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

बच्चों को इस अत्यधिक संक्रामक वायरल संक्रमण से बचाने के लिए पोलियो टीकाकरण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 8 से 10 दिसंबर तक देशभर में पोलियो उप-राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (एसएनआईडी) मनाया जा रहा है।

यह पहल माता-पिता और अभिभावकों से अपील करती है कि वे इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें, अपने बच्चों को निकटतम टीकाकरण बूथ तक ले जाएं या सुनिश्चित करें कि घर पर आने वाली टीमें उन्हें टीका दें। यह अभियान क्षेत्र में बच्चों को पोलियो के खतरे से सुरक्षित रखने और पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

(Udaipur Kiran) / किशोर मिश्रा

Most Popular

To Top