शिवसागर (असम), 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । शिवसागर जिले के डिमो के राजमाई इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 37 पर पुलिस ने स्थानीय गैर सरकारी संगठनों की मदद से अभियान चलाकर दो वाहन से 12 मवेशियों को बरामद किया।
पुलिस ने रविवार को बताया कि अल्पसंख्यक गौ सुरक्षा वाहिनी, असम की मदद से चलाए गए इस अभियान के दौरान डिमो राजमाई साप्ताहिक बाजार से गोलाघाट ओर हलोवाटिंग की ओर जा रहे दो वाहनों (एएस-04सीसी-0780 और एएस-01एमसी-9233) को जब्त किया गया। एक वाहन से 6 गाय और दूसरे वाहन से 6 बैल बरामद किया गया।
दोनों वाहनों के अंदर बड़े ही क्रूर तरीके से पशुओं की तस्करी की जा रही थी। पुलिस इस संबंध में पशु अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। ज्ञात हो कि राज्य में सख्त पशु कानून लागू है, बावजूद पशुओं की तस्करी जारी है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी