West Bengal

संदेशखाली पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, मृत युवती के परिजनों से की बात

संदेशखाली पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम, मृत युवती के परिजनों से की बात

उत्तर 24 परगना, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । युवती का शव बरामद होने के अगले दिन राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधि संदेशखाली पहुंचे। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष अर्चना मजूमदार ने मृतक के परिजनों से बात की। उन्होंने परिवार के साथ देने का आश्वासन दिया। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया।

अर्चनादेवी का आरोप है कि युवती के लापता होने के बाद ही पुलिस में शिकायत की गई थी। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने दावा किया कि अगर पुलिस कार्रवाई करती तो ऐसी घटना नहीं होती। उन्होंने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाए। अर्चनादेवी पुलिस से विस्तृत जानकारी मांगी कि इस मामले में क्या कदम उठाए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि युवती बुधवार शाम करीब चार बजे अपने घर से सात सौ मीटर दूर बकरी चराने गयी थी। उनकी मां उनके साथ थीं। कुछ देर बाद मां दूसरे काम से चली गयी। इसके बाद से युवती का पता नहीं चला। स्कूल से लौटने के बाद युवती की बहन ने बताया कि दीदी खेत में नहीं है। वह घर पर भी नहीं थी। बड़ी बेटी को न ढूंढ पाने पर मृतक की मां ने अपने मामा को फोन पर सूचना दी।

नजाट थाने में युवती के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज हुई। शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे स्थानीय लोगों ने इलाके के एक तालाब में युवती का शव उताराता हुआ देखा।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top