Uttrakhand

प्रतिबंधित खैर की लकड़ी से भरी पिकअप पकड़ी, चालक फरार

लकड़ी से लदी पिकअप

हरिद्वार, 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । खैर की प्रतिबंधित लकड़ियों से भरी पिकअप को वन विभाग की टीम ने जब्त कर लिया। वन विभाग की टीम को देख चालक मौका पाकर गाड़ी छोड़ फरार हो गया। टीम ने गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे रुड़की रेंज कार्यालय लाकर सीज कर दिया।

दरअसल, शनिवार की देर रात सेक्शन अफसर नरेंद्र कुमार को सूचना मिली कि एक गाड़ी में खैर की प्रतिबंधित लकड़ियां बड़ी मात्रा में आ रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने बीट अधिकारी दिनेश कुमार, हेमंत कुमार, सतबीर व सुशील के साथ रास्ते में चेकिंग शुरू की। लकडि़यों को ठिकाने लगाने की फिराक में आरोपी पिकअप से जा रहे थे, तभी वन विभाग की टीम ने उनकी घेराबंदी शुरू कर दी। टीम को देख चालक मौके से फरार हो गया। वन विभाग की टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन असफल रही। टीम ने खैर से भरी गाड़ी को कब्जे में लेकर उसे रुड़की रेंज में लाकर सीज कर दिया।

सेक्शन अफसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि वन संरक्षण अधिनियम के तहत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top