जोरहाट (असम), 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जोरहाट जिले के अजंता बाईपास इलाके में बालू लेकर जा रहे तेज रफ्तार डंपर द्वारा ठोकर मार जाने से स्कूटी चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि रविवार को रेत से लदे डंपर द्वारा ठोकर मारे जाने से स्कूटी चालक लोहित दत्त की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक जोरहाट जिले के राजाकिया कुरकातली का रहने वाला बताया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृत व्यक्ति के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है ।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी