ग्वालपाड़ा (असम), 08 दिसंबर (Udaipur Kiran) । ग्वालपाड़ा जिले के कृष्णाई के आसूदूबी इलाके में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि नजमा बीबी नामक महिला ने अपने पति आमिर अली की लोहे के रॉड से प्रहार कर बुरी तरह घायल कर दिया।
घायल अवस्था में इलाज के लिए आमिर को ग्वालपाड़ा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत बिगड़ते देख डॉक्टरों ने उन्नत चिकित्सा के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर आज सुबह उसकी मौत हो गई।
पति की हत्या के मामले में पत्नी नजमा बीवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है। हत्या की वजह पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी