Bihar

मोतिहारी पुलिस ने पशु तस्करो से 136 मवेशी व 55 पक्षी किया बरामद

बरामद मवेशी

-नेपाल के गढी माई मेला में बलि के लिए बेचने ले जा रहे थे तस्कर

पूर्वी चंपारण,08 दिसबंर (Udaipur Kiran) । जिला से सटे नेपाल के बारा जिला के भवानीपुर गांव में पांच वर्ष पर लगने वाले गढ़ी माई मेला में बलि देने की परंपरा के कारण जिला के सीमावर्ती थाना क्षेत्रों में पशु तस्करों की सक्रियता बढ़ती देख एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर जिला पुलिस की टीम की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान पुलिस ने बीते 24 घंटे के भीतर 136 मवेशी और 55 कबूतर बरामद किया है। लिहाजा मोतिहारी पुलिस के इस अभियान से पशु तस्करो में हडकंप मचा हुआ है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पांच वर्ष पर लगने इस मेले में बलि देने की कुप्रथा के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध पशु तस्करी की संभावना के मद्देनजर इसे रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया।अभियान के दौरान महुआवा थाना क्षेत्र से 63 बकरा व 55 कबूतर, झरोखर थाना क्षेत्र से 45 बकरा व 20 पाड़ा और आदापुर थाना क्षेत्र से 6 बकरा व 2 पाड़ा कुल 136 मवेशी व 55 पक्षी मुक्त कराया गया है। हालांकि पुलिस को देख तस्कर भागने में सफल रहे।एसपी ने कहा कि हर हाल में कानूनी रूप से अवैध पशु तस्करी को रोका जायेगा।

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top