नई दिल्ली, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । बाहरी उत्तरी जिले के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया थाना के अंतर्गत सेक्टर बी4 में सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट और उसके बाद छत गिरने से घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया। घायलों में तीन छोटे बच्चे भी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा एक दो मंजिला इमारत में हुआ, जहां एक सिलेंडर के फटने के चलते छत गिर गई। दमकल विभाग के अनुसार रविवार सुबह करीब सात बजे सूचना मिली कि नरेला इलाके में एक मकान में सिलेंडर ब्लास्ट हो गया है। खबर मिलते ही चार दमकल की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। दमकलकर्मियों ने एक घंटे के भीतर आग पर काबू पाया। स्थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के समय घर में खाना बना रहा था। अचानक हुए धमाके के कारण छत गिरने से परिवार के सभी सदस्य घायल हो गए। घायलों की पहचान वर्षा (5), माही, (3), मोहिनी (15) राजू (40), राजेश्वरी (35) और राहुल (18) के रूप में हुई है। पुलिस जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी