HEADLINES

प्रधानमंत्री ने अष्टलक्ष्मी महोत्सव पर सिंधिया के लेख का किया जिक्र

बीएपीएस के कार्यक्रम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली, 8 दिसंबर (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिखे एक लेख को साझा करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को कहा कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव के रूप में पूरा पूर्वोत्तर पर्यटन के अवसरों और पारंपरिक शिल्पकला का जश्न मनाता है।

प्रधानमंत्री कार्यालय के हैंडल ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विस्तार से बताते हैं कि बेहतर कनेक्टिविटी, डिजिटल समावेशन और अवसंरचना में निवेश के जरिए पूर्वोत्तर भारत में उल्लेखनीय विकास हो रहा है। अष्टलक्ष्मी महोत्सव के रूप में पूर्वोत्तर के जीवंत वस्‍त्र क्षेत्र, पर्यटन के अवसरों और पारंपरिक शिल्पकला का जश्न दिल्ली में मनाया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि अष्टलक्ष्मी महोत्सव पूर्वोत्तर के आठ राज्यों का तीन दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव है, जो पहली बार 6 से 8 दिसंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में मनाया जा रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार

Most Popular

To Top